Raigarh News: दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने की शिकायत, थाना लैलूंगा पर महिला के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज

Raigarh News  थाना तमनार अंतर्गत निवासरत महिला (उम्र 23 साल) द्वारा उसके पति, सास-ससुर, फुफू सास एवं ससुराल के अन्य 02 व्यक्ति पर दहेज के नाम पर गाली, गलौच मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने वालों पर कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया । शिकायत पत्र जांच के लिये थाना लैलूंगा भेजा गया । शिकायत पत्र जांचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, थाना लैलूंगा द्वारा आवेदिका उसके मायकेवालों पूछताछछ बयान लेकर जांच किया गया ।

दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने की शिकायत, थाना लैलूंगा पर महिला के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज*
दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने की शिकायत, थाना लैलूंगा पर महिला के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज

Also Read Urfi Javed: क्यों करदी Rakhi Sawant ने मीडिया के सामने ही अपनी दोस्त Urfi Javed की बुराई

Raigarh News महिलाबताई कि 4 साल पहले हिन्दू रिति रिवाज के साथ तमनार से शादी होकर लैलूंगा के इस गांव शादी होकर आयी है, इसका एक पुत्र तीन वर्ष का है । ससुराल पक्ष वाले दहेज के नाम पर गाली गलौच लडाई झगडा एवं मारपीट करके तीन वर्षीय पुत्र को छीन कर रख लिये । सामाजिक बैठक भी हुआ पर ससुरालवाले उनकी भी बात नहीं सुन रहे । तब पुलिस कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक को आवेदन दी । शिकायत जांच उपरांत दिनांक 30.08.2022 को थाना लैलूंगा में महिला के पति, सास-ससुर, फुफू सास सहित अन्य 02 पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

1 thought on “Raigarh News: दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने की शिकायत, थाना लैलूंगा पर महिला के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज”

Comments are closed.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज